नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान की माली हालत खस्ता हो चुकी है। उसकी मुद्रा की कीमत हमारे रुपए के मुकाबले आधी रह गई है। ईद से ऐन पहले इस कंगाली की खबर ने पाकिस्तान में मायूसी फैला दी है।
मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया की कीमत 122 रुपए रह गई है। भारतीय रुपया अभी 67 रुपये का है।
पाकिस्तान का सेंट्रल बैंक पिछले सात महीने में तीन बार रुपये का अवमूल्यन कर चुका है, लेकिन इसका असर नहीं दिख रहा है।
पाकिस्तान का केंद्रीय बैंक भुगतान संतुलन के संकट से बचने की कोशिश कर रहा है। ईद से पहले पाकिस्तान की माली हालत आम लोगों को निराश करने वाली है। पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव है और चुनाव से पहले कमजोर आर्थिक स्थिति को भविष्य के लिए गंभीर चिंता की तरह देखा जा रहा है।