Breaking News
Home / breaking / जेईई परीक्षा परिणाम घोषित, प्रणव गोयल और मीनाल पारेख टॉप

जेईई परीक्षा परिणाम घोषित, प्रणव गोयल और मीनाल पारेख टॉप

नई दिल्ली। प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(आईआईटी) में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई एडवांस-2018) के नतीजे रविवार को घोषित कर दिए गए। पंचकुला क्षेत्र के प्रणव गोयल ने कुल 360 अंकों में से 337 अंक प्राप्त कर टॉप किया है।

जेईई एडवांस का परीक्षाफल रविवार को घोषित किया गया जिसमें लड़कों में प्रणव ने पहला स्थान प्राप्त किया। लड़कियों में मीनाल पारेख ने 318 अंक अर्जित कर अव्वल स्थान प्राप्त किया है। कोटा क्षेत्र के साहिल जैन और दिल्ली क्षेत्र के कैलाश गुप्ता ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है।

JEE Advanced results announced, meenal parakh female toppe
शिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए स्थान आवंटन का काम 15 जून से शुरु होगा। पहली बार ऑन लाईन तरीके से जेईई परीक्षा ली गई।

इस वर्ष जेईई के लिए कुल 11279 सीट है तथा कुल 18138 लोगों ने इस इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। सामान्य वर्ग में कुल 8794 विद्यार्थी, अन्य पिछड़ा वर्ग(ओबीसी) में 3140 अनुसूचित जाति(एससी)4709 और अनुसूचित जनजाति(एसटी) के 1495 विद्यार्थी सफल हुए। करीब 2.2 लाख छात्रों ने जेईई परीक्षा में हिस्सा लिया था जो 20 मई को हुई थी।

Check Also

चाकू लेकर रील बनाने वाला गिरफ्तार, कान पकड़ मांगी माफी, उठक-बैठक लगाई

शाहपुरा। जिले के शक्करगढ़ थाने की अमरगढ़ पुलिस चौकी के पुराने भवन में चाकू हाथ …