Breaking News
Home / breaking / एक और बीजेपी एमएलए को मिली धमकी, मांगे 10 लाख

एक और बीजेपी एमएलए को मिली धमकी, मांगे 10 लाख

सिद्धार्थनगर। केन्द्र व प्रदेश में भाजपा की सरकारें होने के बाद भी भाजपा के नेता कितने सुरक्षित हैं इसका पता सिद्धार्थनगर जिले की इटवा विधानसभा सीट में लग गया, जहां भारतीय जनता पार्टी के विधायक सतीश द्विवेदी को व्हाट्सएप ग्रुप पर 5 बार 10 लाख रुपए नहीं देने पर परिवार सहित खत्म करने की धमकी दी गई। धमकी मिलने के बाद भाजपा विधायक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

द्विवेदी ने गोल्हौरा थाने में बुद्ध देश भाई के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है तथा मामले की जांच एसटीएफ और एटीएस ने शुरू कर दी है।

 

गोल्हौरा थाना के शनिचरा गांव निवासी द्विवेदी की सुरक्षा में दो गनर पहले से ही तैनात हैं और धमकी मिलने के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। बताया जा रहा है कि द्विवेदी को गत 19 मई से अब तक 5 बार यह धमकी भरा संदेश मिल चुका है।

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …