Breaking News
Home / जोधपुर / जोधपुर में पेशी पर आई महिला से गैंगरेप

जोधपुर में पेशी पर आई महिला से गैंगरेप

gang rape

जोधपुर। गांव से पेशी पर जोधपुर आई एक महिला को हाईकोर्ट रोड से बोलेरो में अपहरण कर चार लोग नए हाईकोर्ट परिसर के पास झाडिय़ो में ले जाकर चाकू और पिस्तौल की नोंक पर बारी बारी से बलात्कार किया। आरोपियों ने धमकी दी कि विरोध किया तो उसकी भी हालत भंवरी कांड जैसी कर देंगे। घटना के बाद पीडि़ता किसी प्रकार पहले बासनी थाने पहुंची और वहां पर न्याय नहीं मिलने पर न्याय के लिए अदालत में इस्तगासा दर्ज करवाया। कुड़ी भगतासनी पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ अपहरण कर डरा धमका कर बलात्कार करने का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

नागौर जिले के डेगाना तहसील के बिखरणिया निवासी एक विवाहिता ने पुलिस को बताया कि 5 जनवरी को वह जोधपुर एक कोर्ट में पेशी पर पेश होने के लिये गांव से आई थी। वह जब राईकाबाग से बाहर निकल कर कोर्ट की तरफ जा रही थी, इसी दौरान एक सफेद रंग की बोलेरो में सवार होकर आये पूर्व सरपंच रामनिवास पुत्र गोपालराम, लक्ष्मण पुत्र भैराराम, मनोहर पुत्र रमजीराम, कैलाश पुत्र हरजीराम जाट निवासी बिखरणिया उसको मिले।

पुलिस को दी जानकारी में पीडि़ता ने बताया कि आरोपियों ने उसको पैदल जाते देखकर गाड़ी रोकी और जबरदस्ती उसको बोलेरो में अपहरण कर ले गये और रास्ते में आरोपियों ने उसको चाकू और पिस्तौल दिखाकर चुपचाप बैठे रहने अन्यथा भंवरी जैसे वारदात करने की धमकी दी। आरोपी गण अपनी बोलेरो में डालकर उसको पाली रोड पर स्थित बन रहे न्यू हाईकोर्ट भवन के पिछवाड़े झाडिय़ों में लेकर गये और वहां पर बारी बारी से चारों आरोपियों ने उसके साथ बलात्कार किया और डरा धमका कर उसको सडक़ पर छोडक़र भाग छूटे।

इस वारदात के बाद पीडि़ता बासनी थाने में भी अपने पर हुए अत्याचार की रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंची लेकिन उसकी वहां पर सुनवाई नहीं होने पर वह गांव गई और बाद में अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों के साथ वापस जोधपुर पहुंची पीडि़ता ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से इस घटनाक्रम का इस्तगासा अदालत में दर्ज करवाकर न्याय की गुहार की। कुड़ी पुलिस ने अदालत से मिले इस्तगासे पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसीपी बोरानाडा अर्जुनसिंह राजपुरोहित को सौंपी।

 

Check Also

डॉक्टर के खाते में आए 6 करोड़ रुपए ! एक फोन से मची खलबली

केकड़ी। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण का अधिकारी बनकर केकड़ी में एक चिकित्सक से लाखों रुपये …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *