Breaking News
Home / breaking / मुफ्त खाद्य सामग्री लेने उमड़े हजारों लोग, भगदड़ मची तो 11 महिलाएं कुचली

मुफ्त खाद्य सामग्री लेने उमड़े हजारों लोग, भगदड़ मची तो 11 महिलाएं कुचली

ढाका। बांग्लादेश के चटगांव में भीषण गर्मी में रमजान के लिए खाद्य सामग्री के वितरण के दौरान उमड़ी करीब 20 हजार लोगों के भीड़ के बीच हुई धक्का मुक्की में कम से कम 11 महिलाओं की मौत हाे गई।

जिला प्रशासन ने हादसे की जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच समिति बनाई है जो सात दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपेगी। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को तीन-तीन लाख टका दिए जाने की घोषणा की है।

 

पुलिस ने बताया कि चटगांव के नालुआ यूनियसं गतियादेंगा क्षेत्र में रमजान शुरू होने से पहले इफ्तार के लिए बांटी जा रही समाग्रियों के लिए बड़ी संख्या में लोग एक मदरसा परिसर में एकत्र हुए थे।

नालुआ यूनियन परिषद के चेयरमैन तलिस्मा अख्तर ने बताया कि केएसआरएम स्टील कंपनी स्थानीय और जरूरतमंद लोगों को इफ्तार के लिए, सेवई, चीनी, प्याज समेत कई प्रकार की खाद्य सामग्री बांट रही थी। उन्होंने बताया कि मदरसा परिषद में एकत्र लोग आसपास के गांव से आये हुए थे।

पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) इमरान भुइयान ने बताया कि इस हादसे में 11 मृतकों में से आठ महिलाओं के शव बरामद कर लिए गए हैं और उनकी पहचान कर ली गई है।

 

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …