Breaking News
Home / breaking / इस सरकारी दफ्तर में हेलमेट लगाकर करना पड़ता है काम

इस सरकारी दफ्तर में हेलमेट लगाकर करना पड़ता है काम


चंपारण। बिहार में कई सरकारी दफ्तरों की हालत खस्ता है। आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बता रहे है जहां सरकारी दफ्तर के लोग बड़े ही परेशान है। एक ऐसा ही सरकारी दफ्तर है जहाँ सभी लोगो को दिनभर हेलमेट पहनकर काम करना पड़ता है।

 

ये दफ्तर बिहार के पूर्वी चंपारण के अरेराज प्रखंड में स्थित भूमि रिकॉर्ड विभाग में है। यहाँ की इमारत इतनी ज्यादा पुरानी और जर्जर हो गई है जिसके कारण पुरे समय दीवारों में से पानी ही रिसता रहता है।

 

बारिश के समय तो यहाँ सारा पानी कर्मचारियों के सिर पर ही गिरता है। इतना ही नहीं इमारत की ये हालत है कि यहाँ की दीवारे कभी भी गिर सकती है। और दीवार गिराने के कारण कई कर्मी चोटिल भी हो चुके है। इसलिए यहाँ के कर्मचारियों ने हेलमेट पहनकर काम करने का फैसला लिया।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …