नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर ‘फेंकू’ के नाम से चर्चित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके विरोधियों ने अब नई उपाधि दी है। दिल्ली में जगह-जगह पोस्टर चस्पा हुए हैं, इनमें मोदी को ‘द लाई लामा’ लिखा गया है। पिछले दो दिन से ये पोस्टर चर्चा में हैं।
पीएम मोदी अपनी शानदार भाषण शैली के लिए जाने जाते हैं। विरोधियों का कहना है कि वे अपने भाषणों में झूठे तथ्यों का इस्तेमाल करते हैं। आए दिन किसी न किसी भाषण में वह ऐसा कोई झूठ या गलत तथ्य बोल देते हैं, जिसपर सोशल मीडिया में जमकर उनकी खिल्ली उड़ती है।
लोगों को अब तक 15 लाख रुपए देने का उनका वादा याद है। इन सबको लेकर पीएम मोदी का अक्सर मजाक उड़ता ही रहता है, लेकिन अब किसी ने दिल्ली में उन्हें झूठा लामा बताते हुए पोस्टर ही लगा दिए हैं।
इन पोस्टरों को देखकर लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। ये पोस्टर किसने और कब लगाए, ये पता नहीं चल सका है। पोस्टर दिल्ली के पॉश माने जाने वाले इलाके मंदिर मार्ग से लेकर तालकटोरा रोड और शंकर रोड के कट तक देखे जा सकते हैं। मंदिर मार्ग पर नवयुग स्कूल की दीवारों और गेट के पास भी ये पोस्टर लगाए गए हैं। काली मंदिर, सरकारी कॉलोनी और अन्य इमारतों से सटी दीवारों पर भी दूर तक इन पोस्टरों को देखा जा सकता है। केंद्रीय सचिवालय पहुंचने तक सड़क की दोनों तरफ ये पोस्टर नजर आ रहे हैं।