कलबुर्गी। लोकसभा में कांग्रेस के नेता एम मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रिमोट कंट्रोल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हाथ में है।
खड़गे ने मोदी के इस आरोप का खंड़न किया की पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह सरकार की चाबी तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के हाथ में थी। उन्होंने कहा कि यह सर्वविदित है कि केन्द्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार आरएसएस के इशारे पर काम करती है।
उन्होंने माेदी को सुझाव दिया कि उनको बेकार की बातें न करके विकास की बातें करनी चाहिए। खड़गे ने कहा कि कर्नाटक के मतदाता समझदार हैं और मोदी उन्हें हल्के में नहीं ले सकते। खड़गे की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री के उस बयान पर आई है कि कांग्रेस की कर्नाटक में ‘डील’ पार्टी है, रिश्वत के बिना फाइल आगे नहीं बढ़ती है।
खड़गे ने कहा कि मोदी इस गलतफहमी में हैं कि वही एक बुद्धिमान व्यक्ति हैं जबकि हमारे देश में कई लोग उसने कहीं अधिक बुद्धिमान हैं।