लखनऊ। देशभर में बीजेपी की थू-थू होने के बाद उन्नाव गैंगरेप मामले में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सीबीआई ने हिरासत में ले लिया है। किशोरी से गैंगरेप के आरोपी सेंगर को शुक्रवार तड़के उसके इंदिरा नगर स्थित आवास से हिरासत में ले लिया गया। सीबीआई टीम उसे हजरतगंज स्थित सीबीआई कार्यालय लेकर पहुंची, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
तमाम दस्तावेज कब्जे में लिए
मामले को लेकर देशभर में उठ रहे तूफान को देखते हुए सीबीआई ने आज तड़के ही इस मामले को टेकओवर किया। योगी सरकार ने गत दिनों एसआईटी गठित की थी जो मामले की जांच कर रही थी। सीबीआई टीम ने आज एसआईटी से सभी जांच दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए हैं।
पीड़िता जून से इस मामले में शिकायत कर रही है।सीबीआई टीम शुक्रवार सुबह माखी थाने भी पहुंची और प्रकरण से जुड़े तमाम दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया है। मामले में पीड़िता की तरफ से लिखाई रिपोर्ट पर भी गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। सीबीआई की एक टीम उन्नाव के उस होटल में पहुंची जहां रेप पीड़िता और उसका परिवार रुका हुआ है। यहां सीबीआई की टीम ने पीड़िता और उसके परिजन से जानकारी ली।
यह भी पढ़ें
भाजपा विधायक का भाई अरेस्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुली पोल
BJP विधायक पर गैंगरेप का आरोप, पीड़िता के पिता की मौत से गरमाया मामला