न्यूज नजर डॉट कॉम
अजमेर। सेवा भारती समिति के तत्त्वावधान में श्री राम जानकी सर्व जाति विवाह समारोह समिति, अजमेर की ओर से 29 अप्रैल को सर्व जाति विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसके लिए पंजीकृत 35 जोड़ों को बुधवार विवाह सामग्री का वितरण किया गया। सामग्री में वधु का बेस, गठजोड़ व पदवेश तथा वर को शेरवानी, कुर्ता-पायजामा, साफा, मोड़, कलंगी, तिलक इत्यादि सामग्री वितरित की गई ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में चित्तोड़ प्रान्त के सह सेवा प्रमुख मोहन खंडेलवाल, विभाग व्यवस्था प्रमुख श्याम बिहारी शर्मा व सेवा भारती अजमेर विभाग मंत्री रामचरण बंसल ने भारत माता पूजन व उपहार स्वरूप दी जाने वाली सामग्री का पूजन किया। उसके बाद सामग्री का वितरण किया गया । सामग्री वितरण के साथ साथ दस्तावर्जों का सत्यापन व पंजीकरण से सम्बंधित अन्य जरूरी कार्यवाही भी की गई ।
इस अवसर पर बलजीत सिंह कटियार, सुरेश शर्मा, विकास पाराशर, अमरीश अग्रवाल, दुर्गादास तुलस्यनी, पंडित हनुमान शर्मा, लीलाधर बुन्देल, कुलदीप व्यास, रामावतार शर्मा, संदीप शर्मा, गोपीकिशन जादम, विभाग महिला संयोजिका कुमारी बबली कंवर, कुमारी रानी राठौर, करन सिंह व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।