Breaking News
Home / breaking / सात समंदर पार ब्रिटेन में मनाया जाएगा ‘नेशनल समोसा वीक ‘ जानिए, क्या-क्या होगा

सात समंदर पार ब्रिटेन में मनाया जाएगा ‘नेशनल समोसा वीक ‘ जानिए, क्या-क्या होगा

नई दिल्ली। भारत की तरह अब इंग्लैंड में भी समोसे के दीवानों की कमी नहीं रही। ब्रिटेन में इसकी लोकप्रियता को देखते हुए अगले माह ‘नेशनल समोसा वीक’ का आयोजन किया जाएगा। यह चैरिटी प्रोग्राम होगा जिसमें भाग लेने वाले लोग समोसा बनाएंगे, बेचेंगे और खाएंगे भी। इस आयोजन से जुटे पैसे का इस्तेमाल चैरिटी में किया जाएगा।

समोसा वीक 9 से 13 अप्रैल तक ब्रिटेन के बर्मिंघम , मैनचेस्टर, कोवेन्ट्री, नॉटिंघम शायर, लीसेस्टर और रैडलेट में मनाया जाएगा।

आयोजकों का मानना है कि भारत के सबसे लोकप्रिय समोसा ने देश-दुनिया की कई बाधाओं को तोड़कर इंग्लैंड के अलग-अलग समुदायों को एक साथ पिरोने का काम किया है।

इस आयोजन का उदेश्य दक्षिण एशियाई भोजन और संस्कृति के बारे में ब्रिटेन के लोगों में जागरूकता पैदा करना है। इसमें हिस्सा लेने वाले लोग इस लोकप्रिय दक्षिण एशियाई स्नैक को बनाएंगे और बेचेंगे।

इसका विचार पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश पत्रकार रोमेल गुलजार ने दिया था जिनका मानना है कि इसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ने के कारण यह ब्रिटेन में रहने वाले विभिन्न समुदायों के बीच एकता का माध्यम बन सकता है

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …