Breaking News
Home / breaking / PM नरेन्द्र मोदी ने भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को दी श्रद्धांजलि

PM नरेन्द्र मोदी ने भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को दी श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शहीद दिवस के मौके पर भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को आज श्रद्धांजलि दी।
श्री मोदी ने ट्वीट कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा,“भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत हमारे इतिहास में क्रांतिकारी पल है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा हर भारतीय को इस बात पर गर्व है कि आप जैसे महान विभूतिहमारी भूमि से हैं। युवावस्था में आप लोगों (भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव) ने अपनी जिंदगी को सिर्फ इसलिए कुर्बान कर दी ताकि दूसरे अपनी जिंदगी को आजादी और सम्मान के साथ जी सकें।”

उल्लेखनीय है कि 23 मार्च 1931 को भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को अंग्रेजों ने फांसी दी थी। इसी वजह से इस दिन को शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …