Breaking News
Home / breaking / राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ का प्रदेश अधिवेशन 18 मार्च को जयपुर में 

राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ का प्रदेश अधिवेशन 18 मार्च को जयपुर में 

अजमेर/जयपुर। प्रदेश महामंत्री रणधीर सिंह कच्छावा व महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण तुंगरिया ने बताया कि राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के 18 मार्च को आदर्श विध्या मंदिर अंबाबाड़ी जयपुर में होने वाले प्रदेश अधिवेशन में अजमेर से भाग लेने वाले महासंघ से संबड्ड सभी संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता 18 मार्च रविवार को प्रातः 7 बजे डाक बंगले में एकत्रित होकर बसों से जयपुर रवाना होंगे।

संगठनों के प्रतिनिधियों की अंतिम तैयारी बैठक शुक्रवार को संघ के तोपदाडा स्थिति कार्यालय में हुई बैठक में तय किया गया की राज्य कर्मचारियों की प्रमुख माँगो का माँग पत्र अधिवेशन में पारित कर मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा । माँग पत्र में सातवें वेतन आयोग में हुई वेतन विसगती मंत्रालयिक कर्मियों की ग्रेड पे सुधार , क़ेड़र रिव्यू प्रमोसन पूर्व में हुए समझोतो अनुसार पद जारी करने अनुसूची पाँच को यथावत रखने जैसे प्रमुख मुद्दे होंगे।

राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र तीर्थानी, ज़िला मंत्री मनोज वर्मा, कोषाध्यक्ष दीपक मंडोलिया, महासंघ ज़िला अध्यक्ष प्रह्लाद शर्मा, शिक्षक संघ ज़िला मंत्री विष्णु सिंह राठौड़, महिला इंजीनियरिंग कर्मचारी संघ के मंत्री महेंद्र जोशी, सुनिता यादव, प्रबोधक संघ ज़िला अध्यक्ष प्रदीप व्यास, मंत्री भगत सिंह, कृष्णा वर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया ।

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …