Breaking News
Home / देश दुनिया / पागल ने दी स्टेशन उड़ाने की धमकी

पागल ने दी स्टेशन उड़ाने की धमकी

phone
लखनऊ/फतेहपुर। किसी ने फोन करके फतेहपुर रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी देकर हड़कम्प मचा दिया। पुलिस का कहना है कि यह धमकी किसी पागल ने दी है। जीआरपी इंस्पेक्टर समर बहादुर सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी किसी पागल ने दी थी। अब उसका फोन बंद आ रहा है। सर्विंलांस के जरिए हम युवक तक पहुंचने में लगे हुए हैं। दूसरी ओर धमकी के बाद रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और प्लेटफार्मों की चैकिंग जारी है।

रविवार सुबह दस बजे जीआरपी को किसी युवक ने रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी और बाद में फोन बंद कर लिया। बम की सूचना मिलने से जीआरपी और आरपीएफ जवानों ने उच्च अधिकारियों को इस बाबत जानकारी दी। इसके बाद रेलवे स्टेशन फतेहपुर सहित आसपास के स्टेशनों की जांच शुरू कर दी गई। आनन-फानन में बम निरोधक दस्ते को भी बुलवा लिया गया। स्टेशन को खंगालने के बाद कोई बम आदि नहीं मिला।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों में अभी ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हाल ही फिरोजाबाद और लखनऊ में भी किसी ने फोन पर बम से उड़ाने की धमकी दी थी।

Check Also

हनुमानजी की सेना ने दुष्कर्मी को खदेड़कर बच्ची की इज्जत बचाई

बागपत। अमीनगर सराय क्षेत्र के एक गांव में हैरान करने वाला सामने आया है। यहां एक मासूम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *