Breaking News
Home / स्पोर्ट्स / पाकिस्तानी खिलाड़ी उमर अकमल पर लगा एक मैच का प्रतिबंध

पाकिस्तानी खिलाड़ी उमर अकमल पर लगा एक मैच का प्रतिबंध

umar akmal
कराची। पाकिस्तान के हरफनमौला क्रिकेटर उमर अकमल अपने गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण एक नई मुसीबत में फंस गए हैं। उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया है। मध्यक्रम के बल्लेबाज उमर ने घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट कायदे आजम के दौरान अपनी टी शर्ट पर सही ‘लोगो’ नहीं पहना। इससे नाराज पाकिस्तान ​क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया।
इस प्रतिबंध के कारण उमर अब 15 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। पीसीबी ने रविवार को अपने बयान में कहा कि टूर्नामेंट में खिलाडिय़ों को अपनी टी-शर्ट पर ‘लोगो’ पहनने से संबंधित दिशा निर्देश दिए थे लेकिन उमर ने निर्देशों का उल्लघंन किया। इससे पहले उमर को दो बार चेतावनी देकर छोड़ दिया था लेकिन जब उन्होंने तीसरी बार उल्लघंन किया तो फिर पीसीबी ने उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया। पीसीबी की आचार संहिता के लेवल एक के अंतर्गत उमर को इसका दोषी पाया गया है। अब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मुकाबले में पाक टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

Check Also

महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप, कुश्ती महासंघ का अध्यक्ष BJP सांसद मुश्किल में 

  नई दिल्ली। पहलवान विनेश फोगट द्वारा भाजपा के सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *