जयपुर। प्रदेश में बीएसएनएल की डाटा स्पीड और तेज होगी। बीएसएनएल हाई स्पीड वाले बीटीएस डिवाइस लगाने की तैयारी कर रहा है। इससे न सिर्फ आसानी से डाटा डाउनलोड हो सकेगा बल्कि डाटा को हाई स्पीड भी मिल सकेगी। बीएसएनएल का दावा है कि कंपनी पूरे राज्य में 312 डिवाइस लगाएगी जिससे डाटा स्पीड में बढ़ोतरी होगी और डाउनलोडिंग तेज व आसान हो जाएगी।
Check Also
राजस्थान में रातोरात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 6 कलक्टरों सहित कई एसपी बदले
जयपुर। भाजपा की भजनलाल सरकार ने रविवार रात प्रशासनिक मशीनरी में भारी बदलाव करते …