कोटा। नगर निगम की टीम ने शॉपिंग सेन्टर में विजया बैंक के पीछे आम रास्ते पर एक व्यक्ति निजी उपयोग के लिए विद्युत निगम के जरिए ट्रांसफार्मर लगवा रहा था। इत्तला मिलने पर नगर निगम ने काम रुकवा दिया। अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि उपायुक्त राजेश डागा को व्यापारियों ने शिकायत की कि विजया बैंक के पीछे एक व्यक्ति द्वारा अपने निजी इस्तेमाल के लिए विद्युत निगम के जरिए आम रास्ते पर अवैध रूप से ट्रांसफार्मर लगवा रहा है। इससे आवागमन का मार्ग अवरुद्ध होगा और आम रास्ते पर होने की वजह से यह ट्रांसफार्मर दुर्घटनाओं का कारण भी बनेगा। शिकायत मिलने पर उपायुक्त डागा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास को मौके पर भेजा। शिकायत सही पाने पर काम रुकवा दिया।
Check Also
पुष्कर मेला 2024 : पंचतीर्थ स्नान 12 से, हजारों श्रद्धालु पहुंचे
देसी और विदेशी सैलानियों से अटी तीर्थराज की गलियां 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर …