जम्मू। होली के बाद बदलते मौसम में सावधानी बरतनी जरूरी है। कश्मीर घाटी में कई जगह शनिवार को फिर हिमपात और रुक रूककर बारिश हुई। इससे मैदानी इलाकों में भी ठंडी हवाएं चलीं।
मौसम विभाग के अनुसार गुलमर्ग में फिर से हिमपात हुआ। उत्तर कश्मीर के बारामुला स्थित इस प्रख्यात स्की रिजॉर्ट में करीब तीन इंच बर्फबारी रिकॉर्ड की गई।
कुपवाड़ा, जोजिला, शोपियां, गुरेज और अन्य इलाकों में भी हिमपात हुआ। उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा में सर्वाधिक 51 मिमी बारिश हुई जबकि श्रीनगर में 4.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। कश्मीर में बदले मौसम का असर उत्तर भारत सहित मैदानी इलाकों में नजर आया।