Breaking News
Home / breaking / दुनिया में कही भी पहुंचने वाली मिसाइल बनी

दुनिया में कही भी पहुंचने वाली मिसाइल बनी

मास्को। रूस ने एक ऐसी मिसाइल विकसित की है जो ‘दुनिया में कहीं भी पहुंचने में सक्षम’ है और दुनिया भर की रक्षा प्रणालियों को ‘बेकार’ बना देगी।

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संघीय संसद को संबोधित करते आज कहा कि हाइपरसॉनिक या ध्वनि की गति से तेज चलने वाली यह मिसाइल दुनिया में कहीं भी दागी जा सकती है। इस मिसाइल को रोक पाने की क्षमता यूरोप और एशिया में मौजूद अमेरिकी शील्ड में भी नहीं है।

पुतिन ने अपने भाषणा के दौरान 18 मार्च को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के पूर्व नये हथियारों की रेंज प्रस्तुत की। वह राष्ट्रपति पद के चौथे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने परमाणु क्षमता से लैस दो हथियार प्रणालियों- क्रूज मिसाइल और मानव रहित पनडुब्बी का इस दौरान विशेष तौर पर उल्लेख किया।

टेलीविजन पर प्रसारित संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में श्री पुतिन ने अपने दो घंटे के भाषण में देशवासियों से दोनों नये हथियारों के नाम के सुझाव देने की अपील की।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …