नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने बच्चों के लिए आधार कार्ड जारी किया है। यह ब्लू कलर का है। यह आधार कार्ड 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए बनाया गया है। इस आधार कार्ड का नाम होगा बाल आधार कार्ड और इसका रंग भी ब्लू होगा।
UIDAI ने स्पष्ट किया है कि बाल आधार में बायोमेट्रिक आईडेंटिफिकेशन जैसे आइरिस स्कैन या फिंगरप्रिंट स्कैन की जरूरत नहीं होगी।
जहां कहीं भी बच्चे की पहचान की जरूरत होगी वहां उसके माता-पिता साथ जाएंगे। हालांकि जैसे ही बच्चे की उम्र पांच वर्ष पार होगी, उसे सामान्य आधार कार्ड जारी कर दिया जाएगा। इसमें सभी बायोमैट्रिक डिटेल्स होंगी।