नई दिल्ली। रेलवे ने 90 हजार पदों के लिए बम्पर भर्ती निकालने के साथ ही बेरोजगारों को एक और तोहफा दिया है। रेलवे ने आवेदकों के लिए उम्र सीमा को दो साल बढ़ा दिया है। इसके बाद अब ग्रुप सी लेवल वन की नौकरी के लिए 18 से 33 साल के लोग आवेदन कर सकते हैं।
पहले यह सीमा 18 से 31 वर्ष थी। इसी तरह ग्रुप सी लेवल टू के लिए अब आवेदन करने की उम्र सीमा 18 से 30 साल है, यह पहले 18 से 28 साल थी। रेलवे की वेबसाइट पर आवेदन फॉर्म और सारी जानकारी उपलब्ध है।
योग्यता
ग्रुप सी लेवल वन के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही उम्मीदवारों का आईटीआई किया होना जरूरी है। वहीं लेवल टू के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 10वीं पास होने के साथ साथ आईटीआई, डिप्लोमा और इंजीनियरिंग होना भी जरूरी है।
अकेले चंडीगढ़ में करीब 8 हजार पद भरे जाने जाने हैं। इसमें लोको ड्राइवर और टेक्नीशियन के अलावा लेवल 2 में फिटर, क्रेन चालक, लोहार और कारपेंटर तथा लेवल 1 में गैंगमैन, प्वाइंट मैन, गेटमैन और सहायक के पद हैं।
सैलरी
7वें वेतन आयोग के अनुसार लेवल 2 का वेतनमान 19900 से 63200 और लेवल 1 का 18000 से 56900 रुपए होगा। की सैलरी होगी। आवेदन 5 और 12 मार्च, 2018 तक स्वीकार किए जाएंगे।