Breaking News
Home / breaking / मस्तीखोर सहयात्री पर 25 हजार का इनाम घोषित, पुलिस तलाश में जुटी

मस्तीखोर सहयात्री पर 25 हजार का इनाम घोषित, पुलिस तलाश में जुटी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने चलती बस में दिल्ली विश्वविद्यालय की एक छात्रा के बगल में बैठकर गंदी हरकत करने वाले शख्‍स पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में एक पोस्टर भी जारी किया है जिसमें शख्‍स का चेहरा नजर आ रहा है। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान भी गोपनीय रखी जाएगी।

छात्रा ने आरोपी व्यक्ति की अश्लील हरकत करते हुए वीडियो बना ली थी जिसे बाद में अपने ट्विटर हैंडल से शेयर भी किया था। पीड़िता का आरोप है कि बीते 10 फरवरी को 6 घंटे इंतजार के बाद वसंत विहार थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया,तब से आरोपी भी फरार चल रहा है। पीड़िता ने अपने ट्वीट को दिल्ली पुलिस, पुलिस आयुक्त, मुख्यमंत्री, महिला आयोग आदि को टैग भी किया था, लेकिन महिला आयोग के अलावा किसी ने मदद नहीं की।

यहां आश्‍चर्य की बात यह है कि छात्रा बस में आरोपी के ऐसा करने का विरोध करती रही और अन्य यात्रियों से मदद मांगती रही, लेकिन कोई आगे नहीं आया। बहादुर छात्रा ने आरोपी की अश्लील हरकत को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। इतना ही नहीं उसने इस वीडियो को ट्विटर पर भी अपलोड कर दिया।

पूरा मामला पढ़ने के लिए क्लिक करें

चलती बस में छात्रा के पास बैठा शख्स करने लगा शर्मनाक हरकत

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …