जीआरपी ने संदिग्ध को लिया हिरासत में
फतेहाबाद / चंडीगढ़। पंजाब के पठानकोट में आतंकी हमले के बाद दहशत का माहौल बरकरार है। जहां आए दिन कहीं न कहीं आतंकी घटना की सूचना मिल रही है, वहीं शनिवार को फतेहाबाद के भट्टू स्टेशन पर हड़कंप मच गया।
दोपहर बाद साढ़े 3 बजे रेवाड़ी-फाजिल्का पैसेंजर ट्रेन भट्टू स्टेशन पर पहुंची तो एक यात्री ने जीआरपी को ट्रेन में आतंकी होने की सूचना दी। इसके बाद रेलवे प्रशासन तुरंत हरकत में आया।सूचना पाकर एसपी ओपी नरवाल और एएसपी गंगाराम पूनिया दल-बल सहित मौके पर पहुंचे।
सूचना देने वाला यात्री मौखिक तौर पर कहकर चला गया, लेकिन रेलवे पुलिस ने संदिग्ध को तुरंत हिरासत में ले लिया। करीब दो घंटे से पूरी ट्रेन को खंगाला जा रहा है, वहीं संदिग्ध से पूछताछ जारी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक हिरासत में लिया गया व्यक्ति खबर लिखे जाने तक अपनी पहचान साबित नहीं कर पाया है।