पटना। कुवैत से कमाकर लौटे एक शख्स के 14 वर्षीय बेटे का बदमाशों ने अपहरण कर लिया। उसे छोड़ने की एवज में डेढ़ करोड़ रुपए फिरौती मांगी। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे 12 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया।
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बुधवार को बताया कि 14 वर्षीय मोहम्मद जायद का मंगलवार सुबह उस समय अपहरण कर लिया गया, जब वह दानापुर स्थित निजी स्कूल जा रहा था। अगवा छात्र के परिजन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस बीच अपहर्ताओं ने जायद के परिजन को फोन कर उनसे डेढ़ करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की।
पुलिस ने विशेष जांच टीम का गठन किया और मंगलवार की रात ही पटना के गर्दनीबाग के भीखाचक से अपहृत जायद को बरामद कर लिया गया। अगवा छात्र को अपहरणकर्ताओं ने एक लोहे की जंजीर से बांधकर रखा था। पुलिस ने मास्टर माइंड शशि रंजन सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जायद के पिता मोहम्मद आरिफ मलिक कुवैत में इंजीनियर थे। वहां से नौकरी से अवकाश लेकर पाटलिपुत्र कॉलोनी की मस्जिद गली में रह रहे हैं।