Breaking News
Home / breaking / गांव की महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना पड़ा महंगा, 5-5 जूते मारने की सजा मिली

गांव की महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना पड़ा महंगा, 5-5 जूते मारने की सजा मिली

भरतपुर। हरियाणा के बड़ेड गांव की महिलाओं के लिए अश्लील टिप्पणी करते हुए वीडियो वायरल करना मेव समुदाय के छह लड़कों को भारी पड़ गया। पंचायत ने उनका मुंह काला कराकर पांच-पांच जूते मारने और 51 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई।

पहाड़ी थाने के गांव गाधानेर के रहने वाले सत्तार, साहिद, जाहिद, मुवीन, इमरान व मौसम नामक युवकों ने जोहड़ पर कपड़े धो रही बड़ेड गांव की महिलाओं का वीडियो शेयर करते हुए टिप्पणी की कि बड़ेड में पानी नहीं रहा। यहां कोई अपनी बहन-बेटी मत देना क्योंकि यहां की लड़कियां बिगड़ गई है। इसके अलावा भी अमर्यादित भाषा व फोटो का उपयोग किया गया।

सोशल साइट्स पर यह वीडियो वायरल होने पर पंचायत में खलबली मच गई। बुधवार को हरियाणा के बड़ेड में ही पंचायत हुई। हरियाणा व राजस्थान के मेव समुदाय के लोग शामिल हुए। पंचायत ने तीन घंटे तक जिरह के बाद छहों लड़कों को मुंह काला कर गांव के चौकीदार से पांच-पांच जूते मारने का फरमान सुनाया।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …