Breaking News
Home / breaking / राजाजी का करेड़ा में नामदेव समाज का विवाह सम्मेलन 7 फरवरी को, 35 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे

राजाजी का करेड़ा में नामदेव समाज का विवाह सम्मेलन 7 फरवरी को, 35 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे

नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। श्री विट्ठलेश्वर नामदेव दर्जी समाज सेवा संस्थान (भीलवाड़ा, चित्तौड़, उदयपुर, राजसमंद, अजमेर, नीमच) आम मेवाड़ चौखला, मातृकुंडिया जिला चित्तौड़गढ़ के तत्त्वावधान में 7 फरवरी को सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें 35 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। साथ ही तुलसी विवाह भी होगा।


भीलवाड़ा के समााजसेवी शिवप्रसाद बुलिया ने बताया कि विवाह सम्मेलन चारभुजा मन्दिर, चम्पा बाग, राजाजी का करेड़ा ( जिला भीलवाड़ा) में आयोजित होगा।

सम्मेलन में सन्त खडेश्वर महाराज, सरजूदास महाराज व शीतलदास महाराज का सान्निध्य प्राप्त होगा। आयोजन के मुख्य अतिथि सांसद सुभाष बहेड़िया, मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर, विधायक अर्जुन लाल जीनगर, डेयरी अध्यक्ष रामपाल जाट, पूर्व विधायक कैलाश चन्द्र त्रिवेदी, पूर्व यूआईटी चेयरमैन रामपाल शर्मा व सरपंच इंद्रपाल सिंह चूंडावत होंगे। अध्यक्षता विट्ठल नामदेव फाउंडेशन जयपुर के अध्यक्ष सुरेश बाटू करेंगे।

अति विशिष्ट अतिथि राजकुमार थूथगर, नगेन्द्र कुमार तोलम्बिया, अनिता टेलर, डॉ.अनुपमा टेलर व डॉ. टीना रोलानिया होंगी। इनके अलावा हरीशचंद्र पोखरा, कैलाश चन्द्र बूला, सुरेश कुमार कींजडा, रमेश चन्द्र नेगी, रामेश्वर दीप छापरवाल, जसवंत सर्वा, शिवप्रकाश बुलिया, आनन्द कुमार वेदी, सीताराम टांक व चतुर्भुज हरगण बतौर अतिथि शामिल होंगे।

 

यह रहेगा कार्यक्रम

आयोजन एवं स्वागत समिति अध्यक्ष इंदर मल रुणवाल व महामंत्री बाबूलाल तोलम्बिया ने बताया कि

5 फरवरी को सुबह 9.15 बजे गणपति स्थापना, दोपहर 3 बजे कलश यात्रा व शाम 4 बजे सेवा समिति की बैठक होगी।
6 फरवरी को रात 8 बजे भजन संध्या व महिला संगीत होगा।
7 फरवरी को सुबह वर-वधू का आगमन एवं पंजीयन होगा। सुबह 9.15 बजे शोभायात्रा, 11 बजे स्नेह भोज, 11.15 बजे तोरण व पाणिग्रहण संस्कार होगा। दोपहर 3 बजे आशीर्वाद समारोह व वर-वधू के माता-पिता का सम्मान होगा। शाम 5 बजे विदाई समारोह आयोजित किया जाएगा।

 

सम्पर्क सूत्र

9829411450 9828814841,9460607937 9414743692 9828962377 9252195628 ,9829727295 9252062073

यूं पहुंच सकते हैं

करेड़ा आने के लिए भीलवाड़ा से प्राइवेट एवं रोडवेज बसें मिलती हैं। रूट -भीलवाड़ा ,मांडल, हरिपुरा चौराहा से करेड़ा है।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …