जम्मू। मौसम विभाग की पूर्व घोषणा के मुताबिक मंगलवार को अचानक पहाड़ों पर मौसम बदल गया। शिमला से लेकर वैष्णो देवी तक बर्फबारी शुरू हो चुकी है। कई जगह तेज बरसात के साथ ओले गिरने के समाचार हैं। इससे पूरा उत्तर भारत कांप उठा है।
शिमला में दोपहर बाद हिमपात शुरू हुआ जबकि वैष्णो देवी में इससे पहले ही बर्फ गिरने लगी। वहीं मैदानी इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है।
राजस्थान में सुबह से वासन्ती हवा चल रही थी जो बाद में शीतलहर में तब्दील हो गई।
जयपुर, अलवर, अनूपगढ़, गंगानगर सहित कई जगह बारिश के साथ ओले गिरने के समाचार भी हैं। मौसम विभाग ने मंगलवार को पहाड़ों में हिमपात का पूर्वानुमान लगाया था जो सटीक साबित हुआ है।