Breaking News
Home / breaking / नामदेव समाज की महिलाओं ने मनाया हल्दी कुमकुम, सुहाग प्रतीक का वितरण

नामदेव समाज की महिलाओं ने मनाया हल्दी कुमकुम, सुहाग प्रतीक का वितरण

न्यूज नजर डॉट कॉम

खरगोन। नामदेव समाज धर्मशाला खरगोन में रविवार को नामदेव समाज महिला मंडल खरगोन एवं नवयुवक मंडल के संयुक्त तत्त्वावधान में संक्रांति पर्व पर हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।

ओमप्रकाश नामदेव ने बताया कि महिलाओं ने आपस में कुमकुम हल्दी किया। सुहाग चिह्न दिए। युवा टीम ने स्व अल्पाहार कराया। महिला ग्रुप द्वारा लगभग 50 स्टील पात्र (तपेली/भगोनी) का वितरण किया।

नगर महिला अध्यक्ष बबीता टेलर ने आने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताया तो सन्तोष मंडवाल ने 2017 में म. प्र. में नामदेव समाज के द्वारा किये गये कार्यो का संकलन कर टीम खरगोन द्वारा एक स्मारिका निकालने का आग्रह किया। जिसका सभी ने समर्थन किया। स्मारिका हेतु 13 बिन्दू पर संकलन हेतु बताया कार्यक्रम पश्चात गंगाधर सर ने सभी का आभार माना।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …