Breaking News
Home / breaking / शॉट सर्किट से बस में आग लगी,  52 यात्रियों की मौत

शॉट सर्किट से बस में आग लगी,  52 यात्रियों की मौत

अस्ताना। पश्चिमी कजाखस्तान के एक राजमार्ग पर गुरुवार को एक यात्रियों से भरी बस में आग लगने की घटना में कम से कम 52 लोगों की मौत हो गई। कजाख आपात समिति के एक प्रवक्ता ने कहा कि अक्टोब क्षेत्र के इरगिज जिले में सुबह करीब 10:30 बजे घटी घटना में दो ड्राइवर समेत पांच यात्री बचने में कामयाब रहे।

समिति ने कहा कि आग लगने का सबसे संभावित कारण बस की वायरिंग में शॉट सर्किट हो सकता है। बस में कथित रूप से क्षमता से अधिक यात्री सवार थे।

बस उज्बेकिस्तान से रूस जा रही थी और प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक मरने वाले सभी नागरिक उज्बेकिस्तान के रहने वाले थे। उज्बेक और कजाख अधिकारी शवों की शिनाख्त में सहयोग कर रहे हैं।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …