Breaking News
Home / breaking / मुख्यमंत्री नीतीश के काफिले पर हमला, जान बचाकर निकाला

मुख्यमंत्री नीतीश के काफिले पर हमला, जान बचाकर निकाला

पटना। विकास कार्यों में भेदभाव का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर बक्सर के नंदन गांव में भीड़ ने हमला कर दिया। भीड़ ने मुख्यमंत्री के काफिले पर पत्थर फेंके और नारेबाजी की। इससे काफिले की कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। सीएम नीतीश को मुश्किल से सुरक्षित बचाकर एक फार्म हाउस पर पहुंचाया गया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों विकास कार्यों की हकीकत जानने के लिए बिहार राज्य में आयोजित समीक्षा यात्रा पर हैं। ग्रामीण विकास कार्य नहीं होने का आरोप लगाते हुए नीतीश को मौके पर ले जाना चाहते थे।

 

इसी बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने सीएम के कारकेड पर हमला कर दिया। जमकर पत्थरबाजी की, जिससे काफिले में कई गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं। पत्थराव होते ही सुरक्षाकर्मियों ने नीतीश को अपने घेरे में ले लिया और उन्हें सुरक्षित गाड़ी में बैठा दिया। इस घटना में नीतीश के सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं।

 

मालूम हो कि पिछले साल सात दिसंबर को समीक्षा यात्रा पश्चिम चंपारण जिले से शुरू हुई। यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हर जिले का दौरा कर रहे हैं और जिले के विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …