Breaking News
Home / breaking / राजस्थान में स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट जारी

राजस्थान में स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट जारी

जयपुर। राजस्थान सरकार ने बुधवार को स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया है। राज्य में इस वर्ष एक जनवरी के बाद से इस बीमारी की चपेट में आकर अबतक 12 लोगों की मौत हो गई है।

राज्य सरकार ने यह अलर्ट मंगलवार को 19 लोगों के स्वाइन फ्लू से संक्रमित होने की रपट आने के बाद जारी किया है। इनमें से 10 मामले जयपुर के हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार कर्मचारियों को मरीजों के घरों और आस-पास के क्षेत्रों की जांच कड़ाई से करने के निर्देश दिए गए हैं।

यहां मंगलवार को जयपुर के एक निजी अस्पताल में इस बीमारी का इलाज करा रहे दो लोगों की मौत हो गई, जिसमें से एक 76 वर्षीय बुजुर्ग शामिल था।

एक चिकित्सा अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि पूरे राज्य में मंगलवार को इस बीमारी से लगभग छह लोगों की मौत हो गई है।

इस परिस्थिति से निपटने के लिए एसएमएस अस्पताल में दो अतिरिक्त काउंटर बनाए गए हैं। इस वर्ष राज्य में अबतक 230 लोगों में स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …