न्यूज नजर : नए साल 2018 का पहला चन्द्रग्रहण इस महीने की 31 तारीख को होगा। यह अनोखा अवसर होगा जब आप नीला चांद देख सकेंगे। यह दुर्लभ पूर्ण चंद्रग्रहण होगा जिसमें महीने में दूसरी बार पूर्णिमा होगी। ‘ब्ल्यू मून’ अर्थात ‘नीला चांद’ कहलाने वाला यह नजारा 150 साल से ज्यादा समय बाद दिखाई देगा।
यहां दिखेगा
पूर्ण चंद्रग्रहण 77 मिनट तक रहेगा। इस दौरान चंद्रमा का निचला हिस्सा ऊपरी हिस्से की तुलना में ज्यादा चमकीला दिखेगा। भारतीय उपमहाद्वीप, पश्चिम एशिया और पूर्वी यूरोप में चांद के उदय के दौरान पहले से ही ग्रहण लगा रहेगा। उस समय प्रशांत महासागर चंद्रमा की सीध में होगा और ग्रहण मध्यरात्रि में होगा। मध्य एवं पूर्वी एशिया, इंडोनेशिया, न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के अधिकतर हिस्से में शाम को आसमान में चंद्रग्रहण का नजारा साफ-साफ दिखेगा। अमरीका के अलास्का और हवाई एवं कनाडा के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में ग्रहण शुरू से अंत तक दिखेगा।
यह भी पढ़ें
जानिए कब है अगला चंद्र ग्रहण और उस दिन क्या करें, क्या न करें?