Breaking News
Home / breaking / चुस्त और डिजाइनर बुरका पहनना इस्लाम में हराम, फतवा जारी

चुस्त और डिजाइनर बुरका पहनना इस्लाम में हराम, फतवा जारी

सहारनपुर। मुस्लिम महिलाओं के लिए चुस्त या डिजाइनर बुरका पहनना हराम है। जी बुरके में उनके अंग नुमाया हों, वह भी पहनना जायज नहीं है। दारुल उलूम देवबंद ने इस सम्बंध में फतवा जारी किया है।

देवबंद से जुड़े एक शख्स ने देवबंद के इफ्ता विभाग से इस सम्बंध में जानकारी चाही थी। उसने पूछा कि ऐसा बुरका पहनना जिससे औरतों की आजा (शरीर का अंग) नुमाया हो या ऐसा चमक दमक बुरका जिसकी वजह से पराए मर्दों की गन्दी नजरें उठती हों, पहनना जायज है या नहीं।

इसके जवाब में मुफ्तियों की खण्ड पीठ ने लिखित में दिया कि मोहम्मद साहब ने फरमाया कि औरत छिपाने की चीज है। क्योंकि जब भी कोई औरत बाहर निकलती है तो उसे शैतान घूरता है। इसलिए औरतों को बेवजह घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए।

फतवे में कहा गया कि औरतें ढीला लिबास पहनकर घर से बाहर निकलें जिससे उनकी आजा नुमाया न हो
कोई जानबूझकर तंग कपड़े पहनकर निकलती है तो यह गुनाह है।

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …