Breaking News
Home / नामदेव बुलेटिन / परिहार फिर बने छीपा समाज चार पट्टी के अध्यक्ष

परिहार फिर बने छीपा समाज चार पट्टी के अध्यक्ष

sant namdev1
बिलाड़ा। श्री नामदेव छीपा समाज भवन के सभागार में चार पट्टी की बैठक हुई। इसमें नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में समाजबंधुओं ने सर्वसम्मति से इंद्रलाल परिहार को पुन: अध्यक्ष चुन लिया। समाज के वरिष्ठजन की सहमति से परिहार ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की। इसमें ओमप्रकाश सणेचा को उपाध्यक्ष, भागीरथ सोलंकी को सचिव, सुरेश परिहार को उप सचिव, घीसूलाल भाटी को कोषाध्यक्ष, बंशीलाल उदयवाल को संगठन मंत्री, प्रकाश खमायचा को प्रचार मंत्री व झुमरलाल उदयवाल को भंडारण मंत्री नियुक्त किया।
इन्हें बताया कार्यकारिणी सदस्य
कार्यकारिणी में वरिष्ठ सदस्य के रूप में हीराला टांडी, नरपतलाल डूंगरी, मीठालाल परिहार, दाऊलाल भाटी, लक्ष्मीनारायण पंवार, सुवालाल सोलंकी, मिश्रीलाल डूंगरी, खेमचंद्र सोलंकी, सदस्य के रूप में मांगीलाल परिहार, सुखदेव टांडी, जगरदीश सनेचा, कालूराम भाटी, देवकिशन परिहार, रामलाल, दिनेशचंद भराडिय़ा को शामिल किया गया। इनके अलावा महिला सदस्य के रूप में ममता सनेचा को शामिल किया गया।
आय-व्यय का ब्यौरा पेश
बैठक में अध्यक्ष परिहार ने गत वर्ष के आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया।

Check Also

श्री विट्ठल नामदेव मंदिर में अन्नकूट महोत्सव मनाया, भजनों पर झूमे

न्यूज नजर डॉट कॉम अजमेर। भीलवाड़ा नामदेव समाज के संजय कालोनी विधुतनगर सन्त नामदेव भवन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *