Breaking News
Home / breaking / बलात्कार की घटनाओं से आहत होकर बना दी रेप प्रूफ पैंटी, ये हैं खासियतें

बलात्कार की घटनाओं से आहत होकर बना दी रेप प्रूफ पैंटी, ये हैं खासियतें

 नई दिल्ली। सात साल की बच्ची से दुष्कर्म और उसके बाद उसकी हत्या ने बीएससी थर्ड ईयर की स्टूडेंट को झकझोर दिया। उसने रेप जैसी घटनाओं की रोकथाम के लिए अनोखी पैंटी बनाई है जिसे रेप प्रूफ पैंटी नाम दिया है।

इलेक्ट्रॉनिक तकनीक से लैस पैंटी है, जिसमें स्मार्टलॉक लगा है, जो पासवर्ड से ही खुल सकता है। लोकेशन की सही जानकारी बताने के लिए इसमें जीपीआरएस सिस्टम है और घटनास्थल की बातचीत रिकॉर्ड करने के लिए रिकॉर्डर भी लगा है।

उत्तर प्रदेश के फरुर्खाबाद जिले के एक साधारण परिवार से ताल्लुक छात्रा 19 साल की सीनू कुमारी ने यह रेप प्रूफ पैंटी तैयार की।

ये हैं खासियतें

इस पैंटी में एक स्मार्टलॉक लगा है, जो पासवर्ड के बिना नहीं खुल सकता।
यह पैंटी ब्लेडप्रूफ कपड़े की बनी है, जिसे चाकू या किसी भी धारदार हथियार से काटा नहीं जा सकता और न ही जलाया जा सकता है।
इसमें एक बटन लगा है, जिसे दबाने पर 100 या 1090 नंबर पर ऑटोमैटिकली कॉल चला जाएगा और जीपीआरएस सिस्टम की मदद से पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जाएगी।
पैंटी में रिकॉर्डर भी लगा है, जिसमें घटनास्थल की सारी बातें रिकॉर्ड हो जाएंगी।

चाहिए मदद

सीनू इसमें और भी सुधार करना चाहती है। उसका कहना है कि अगर किसी कम्पनी की मदद मिले तो इसमें और सुधार लाया जा सकता है।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …