बीजिंग। कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके ना कोय। यह बात चीन में उस समय सच साबित हुई जब हाई वे पर कार की टक्कर से एक बच्चा कार में से उछलकर बीच सड़क पर आ गिरा लेकिन जिंदा बचा लिया गया। इस दहलाने वाली वारदात का वीडियो वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो
घटना गत 15 दिसम्बर की है। पूर्वी चीन के जियांसू इलाके के हाई वे पर एक कार जैसे ही सब वे से सड़क पर आती है,तभी एक दूसरी कार उसे पीछे से टक्कर मार देती है।
टक्कर इतनी तेज होती है कि पीछे वाली कार में बैठा एक सात साल का बच्चा खिड़की से बाहर निकलकर सड़क पर गिर पड़ता है। बच्चे को सड़क पर पड़ा देख पीछे से आ रहे कार सवार गाड़ी रोकते हैं और उसे उठाकर तुरंत निकट के अस्पताल में भर्ती कराते हैं। बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ बताया जा रहा है। बच्चे को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।