Breaking News
Home / breaking / खतरनाक भविष्यवाणी : साल 2018 में चीन होगा विश्वशक्ति

खतरनाक भविष्यवाणी : साल 2018 में चीन होगा विश्वशक्ति

वॉशिंगटन। आने वाला साल 2018 पूरी दुनिया के लिए परेशानियों से भरा साबित हो सकता है। इस साल चीन दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति अमेरिका की जगह लेगा।
‘बाल्‍कन की नास्‍त्रेदमस’ के नाम से मशहूर भविष्यवेत्ता बुल्‍गारिया की बाबा वंगा की यह भविष्यवाणी है।

 

बाबा वंगा ने अमरीका पर 9/11 आतंकी हमले की भविष्‍यवाणी की थी जो बिल्कुल सच साबित हुई। वंगा का 85 वर्ष की उम्र में वर्ष 1996 में निधन हो चुका है। वह दृष्टिहीन थीं। अपने जीते जी वह 51वीं सदी तक के लिए भविष्‍यवाणी कर चुकी हैं। उनका मानना है कि उसके बाद पृथ्‍वी नष्‍ट हो जाएगी। उन्‍होंने इस्‍लामिक स्‍टेट और मलाला यूसुफजई को लेकर भी भविष्‍यवाणी की थी।

यह होगा चीन का रुतबा

भविष्यवाणी के अनुसार वर्ष 2018 में चीन अमरीका को बेदखल कर सुपरपावर बन जाएगा। ऐसा होने पर विश्‍व व्‍यवस्‍था के मौजूदा ढांचे में कई बदलाव आएंगे। यहां तक कि भारत की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं। अमरीकन राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप कई समस्याओं से घिरे होंगे, इनमें उत्‍तर कोरियाई संकट सबसे ज्‍यादा गंभीर है। कई मोर्चों से अमरीका पीछे हटेगा और वैश्विक मंच पर उसकी जगह चीन का डंका बजेगा।

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …