Breaking News
Home / breaking / जापान के स्कूल मैदान में गिरी अमेरिकी हेलीकॉप्टर की खिड़की, मचा हड़कम्प

जापान के स्कूल मैदान में गिरी अमेरिकी हेलीकॉप्टर की खिड़की, मचा हड़कम्प

टोक्यो। दक्षिण जापान में उस समय हड़कम्प मच गया जब अमेरिका के एक सैन्य हेलीकॉप्टर की खिड़की टूटकर एक स्कूल के खेल मैदान में जा गिरी। गनीमत रही कि कोई इसकी चपेट में नहीं आया। अमेरिकी सेना ने इस घटना के लिए माफी मांगी है।

फुतेनमा मरीन एयरबेस के पास स्थित एक प्राथमिक स्कूल के ऊपर से उड़ रहे अमेरिकी हेलीकॉप्टर की खिड़की टूटकर मैदान में आ गिरी। जापान सरकार ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। सरकार के प्रवक्ता योशिहाइड सुगा ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से न सिर्फ स्कूल के लोगों बल्कि ओकिनावा के बाशिंदों में भी चिंता है। ऐसी दोबारा नहीं होना चाहिए।

उधर, अमेरिकी सेना ने घटना पर माफी मांगते हुए कहा कि हमने इस घटना को काफी गंभीरता से लिया है और जांच शुरू कर दी है। यह खेदजनक घटना है। इसके लिए हम माफी मांगते हैं।

मालूम हो कि दो महीने पहले अमेरिका का एक अन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर ओकिनावा द्वीप के एक खाली स्थान पर गिर गया था।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …