Breaking News
Home / breaking / सिगरेट के पैकेट में छिपा रखा था 14 लाख का सोना, इंडिया पहुंचते ही पकड़े गए

सिगरेट के पैकेट में छिपा रखा था 14 लाख का सोना, इंडिया पहुंचते ही पकड़े गए

नई दिल्ली। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रविवार को दो व्यक्तियों को सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। इनके पास से बरामद सोने की कीमत 14 लाख रुपए आंकी गई है।

सीआईएसएफ के सहायक महानिरीक्षक हेमेंद्र सिंह ने कहा कि शहनवाज नाम का आरोपी अबु धाबी से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे अपनी गिरफ्तारी से एक घंटे पहले पहुंचा था, जबकि दूसरे आरोपी की पहचान सफाईकर्मी रजनीश पाल के तौर पर की गई है।

दोनों को दोपहर बाद 3.20 बजे चार सोने के बार के साथ गिरफ्तार किया गया, जिनका वजन 466 ग्राम था। इसे सिगरेट के पैकेट में छिपा कर लाया गया था। अधिकारी ने कहा कि सीआईएसएफ के निगरानी व खुफिया कर्मियों ने पाल को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया।

उन्होंने कहा कि यात्रियों के प्रतीक्षा वाले भाग में शहनवाज धूम्रपान कक्ष के पास खड़ा था। पाल को उसे इशारा करते देखकर हमें संदेह हुआ। जैसे ही शहनवाज ने सोने से भरा सिगरेट पैकेट पाल को सौंपा, हमने उसे धर दबोचा। दोनों आरोपियों के साथ सोने को कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …