चंडीगढ़। हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी कुंडू की बेटी वर्णिका कुंडू से छेड़छाड़ व अपहरण की कोशिश के आरोपी हरियाणा भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला को परीक्षा देने के लिए हाईकोर्ट से इजाज़त नहीं मिली। उसे अब पुलिस कस्टडी में ही परीक्षा देनी पड़ेगी। फिलहाल वह न्यायिक अभिरक्षा में जेल में है।
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में गुरुवार को विकास बराला की ज़मानत याचिका को लेकर सुनवाई हुई। इसमें अदालत ने विकास को ज़मानत देने से इंकार कर दिया और कहा कि विकास को पुलिस हिरासत में ही परीक्षा देनी होगी।
उल्लेखनीय है कि विकास बराला कुरक्षेत्र यूनिवर्सिटी में लॉ स्टूडेंट है और उसके दोस्त आशीष कुमार को परीक्षा देने के लिए हाईकोर्ट ने ज़मानत दे दी थी पर विकास बराला को ज़मानत देने कर दिया।
यह है मामला
कुछ माह पहले वर्णिका जब रात में अकेली कार में घर लौट रही थी तब विकास व उसके दोस्त ने उससे छेड़छाड़ की और कार से पीछा किया। यह मामला मीडिया में उछलने पर पुलिस ने विकास पर शिकंजा कसा। पहले उसे शांतिभंग में पकड़ा था लेकिन बाद में छेड़छाड़ और अपहरण की कोशिश की धाराओं में अरेस्ट किया।
यह भी पढ़ें
IAS अफसर की बेटी से छेड़छाड़ करते बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष का बेटा अरेस्ट
आखिरकार विकास बराला को दुबारा किया अरेस्ट, इस बार लगाई गम्भीर धाराएं