पटना। डिजिटल निमंत्रण कार्ड पर बड़ी संख्या में आए अति विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में दिन के उजाले में पुष्पवर्षा एवं वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के पुत्र उत्कर्ष तथागत की रविवार को शादी हुई। अनोखी शादी में राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए।
राजधानी पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में आयोजित समारोह में उत्कर्ष एवं कोलकाता निवासी नवलजी केदारनाथ वर्मा की पुत्री यामिनी परिणय सूत्र में बंध गए। इस विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी को व्हाट्सऐप पर डिजिटल निमंत्रण कार्ड भेजा गया था।
समारोह में शामिल हुए अतिथियों में खासा आकर्षण सुशील मोदी के राजनीतिक विरोधी माने जाने वाले लालू प्रसाद यादव रहे क्योंकि उन्होंने कहा था कि वह केवल डिजिटल कार्ड के निमंत्रण पर समारोह में शामिल होने वाले नहीं हैं। लेकिन, यादव ने राजनीति में एक कदम आगे बढ़ते हुए विवाह स्थल पर पहुंचकर वर-वधु को आशीर्वाद दिया।
मालूम हो कि पिछले दिनों लालू के बेटे तेज प्रताप यादव ने सुशील मोदी के घर शादी में हंगामा करने की धमकी भी दी थी।
यह भी पढ़ें
लालू के बेटे की खुली धमकी : नरेंद्र मोदी की खाल उधड़वा देंगे