Breaking News
Home / breaking / 9 खिलाड़ी हुए ‘0′ पर आउट, महज 2 रन में सिमटी पारी

9 खिलाड़ी हुए ‘0′ पर आउट, महज 2 रन में सिमटी पारी

 

नई दिल्ली। बीसीसीआई के महिला अंडर 19 क्रिकेट मैच के दौरान एक अनोखा रिकॉर्ड बन गया। केरल के खिलाफ अंडर 19 वनडे लीग मैच खेलते हुए नगालैंड की टीम महज 2 रन बनाकर आउट हो गई। मैच में नगालैंड की टीम महज 17 ओवर ही खेल सकी, इस दौरान टीम की 9 बल्‍लेबाज खाता भी नहीं खोल सकीं।

देखते ही देखते पूरी टीम इसी स्‍कोर पर आउट होकर पेवेलियन लौट आई। इस दौरान सिर्फ 1 ही खिलाड़ी अपना खाता खोल सकी। शेष 1 रन अतिरिक्त के जरिए टीम के खाते में जुड़ा। जवाब में केरल ने इस लक्ष्‍य को केवल एक गेंद पर हासिल कर लिया। इस तरह केरल ने सबसे कम गेंद में लक्ष्य हासिल करने का नेपाल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। नेपाल ने वर्ष 2006 में म्यांमार के खिलाफ मैच में लक्ष्‍य तक पहुंचने के लिए केवल दो गेंदें ली थीं।

 

केरल की ओर से कप्तान मिन्नू मानी ने 4 विकेट झटके, जबकि सौरभी को 2 और सांद्रा सुरेन और बीबी सेबेस्टियन को 1-1 सफलता हाथ लगी। केरल की ओर से बेहद साधारण लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज अंशू ने पारी की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी।

Check Also

यूपी में मुस्लिम युवकों की भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, बदले में लाठीचार्ज

मुजफ्फरपुर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के दाैरान ककरौली में पुलिस पर पथराव किया गया। इस …