Breaking News
Home / breaking / पनडुब्बी 44 क्रू मैंबर सहित लापता, 3 दिन से तलाश जारी

पनडुब्बी 44 क्रू मैंबर सहित लापता, 3 दिन से तलाश जारी

ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना की एआरए सैन जुआन पनडुब्बी और उसके 44 क्रू मैंबर पिछले 3 दिन से अटलांटिक सागर में लापता हैं। बुधवार के बाद से पनडुब्बी से कोई संपर्क नहीं हो सका है।

अर्जेंटीना के नौसेना के प्रवक्ता एनरिक बाल्बी के मुताबिक अब तक पनडुब्बी को नहीं खोजा जा सका है। उन्होंने पनडुब्बी में आग लगने की खबरों को अफवाह बताया। पनडुब्बी की तलाशी के लिए अभियान में चिली, अमरीका और ब्रिटेन ने लॉजिस्टिक उपलब्ध कराए हैं। तीन विमान, चार पोत और एक हैलीकॉप्टर भी तलाश में लगे हैं।

नौसेना कमांडर गैब्रियल गोंजालेज ने कहा कि पनडुब्बी के साथ आखिरी बार संपर्क बुधवार को हुआ था। तब यह पेंटागोनिया के तटीय शहर प्यूरिटो मैड्रीन से 432 किमी दूर समुद्र में थी। इसके बाद से पनडुब्बी से रेडियोइलेक्ट्रिक संचार टूट गया।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …