नई दिल्ली। दिल्ली की जहरीली हवा से करोड़ों लोग जूझ रहे हैं लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इसे सहन नहीं कर पा रही हैं। वे अस्थमा की मरीज हैं और दिल्ली की हवा में उन्हें सास लेने में दिक्कत हो रही है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी स्वास्थ्य लाभ के लिए गोवा जा सकती हैं।
गोवा को सोनिया का पसंदीदा स्थान माना जाता है। पिछले साल भी वे नवंबर में दिल्ली के ऐसे ही वातावरण से बचने के लिए गोवा गई थीं। और इसी साल सितंबर में भी वहां एक रिजॉर्ट में काफी दिन रूकी थीं। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में हवा की गुणवत्ता का स्तर काफी खराब हो चुका है। हवा में प्रदूषण मिलने से लोगों को सांस लेने और आंखों में जलन की शिकायत हो रही है। हवा को स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक माना जा रहा है।
राहुल की ताजपोशी में फिर देरी
सोनिया के गोवा जाने की खबर के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं कि इसकी तारीख के ऐलान में हो और देरी हो सकती है।
सोनिया गांधी खराब स्वास्थ्य के चलते पिछले काफी समय से राजनीति में ज्यादा सक्रिय नहीं हैं ऐसे में कांग्रेस राहुल के हाथ में बागडोर चाहती है ताकि पार्टी एकजुट होकर उनके नेतृत्व में काम कर सके।
पहले कयास लगाया जा रहा था कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद ही कांग्रेस की बैठक होगी जिसमें राहुल गांधी की ताजपोशी का ऐलान होगा लेकिन अभी इन खबरों पर विराम लगा हुआ है और पार्टी के किसी नेता की ओर से कोई बयान नहीं आया है। हालांकि नेता राहुल को जल्द कमान सौंपने की बात कह रहे हैं ताकि विधानसभा चुनाव में पार्टी को लाभ मिले।