Breaking News
Home / breaking / बिना ड्राइवर 13 किलोमीटर दौड़ा रेल इंजन, बाइक से पीछाकर रोका

बिना ड्राइवर 13 किलोमीटर दौड़ा रेल इंजन, बाइक से पीछाकर रोका

सांकेतिक चित्र

बेंगलुरु। कर्नाटक के वाडी जंक्शन पर गुरुवार को फिल्मी सीन हो गया। एक एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन करीब 13 किलोमीटर तक बिना ड्राइवर के भागता रहा। जब लोको पायलट की नजर उस पर गई तो उसके होश उड़ गए।

आनन-फानन में उसने बाइक से इंजन का पीछा कर उसे 13 किलोमीटर दूर रोकने में कामयाबी हासिल की।
रेल प्रशासन ने मामले की हाई लेवल इन्क्वायरी के आदेश देने के साथ ही सोलापुर डिवीजन के कुछ अफसरों को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुधवार दोपहर मुंबई जाने वाली ट्रेन कर्नाटक के वाडी जंक्शन पहुंची। यहां तक ट्रेन इलेक्ट्रिक इंजन से पहुंची थी। लेकिन, इसके आगे का रूट इलेक्ट्रिक नहीं था। लिहाजा, वाडी जंक्शन पर इलेक्ट्रिक के साथ ही डीजल इंजन लगाया जाता है। ड्राइवर ने इंजन चेंज कर दिया। इसी दौरान डीजल इंजन अपने-आप दौड़ने लगा। पायलट ने जैसे ही इंजन को दौड़ते देखा तो उनके पसीन छूट गए। फौरन एक बाइक पर दो लोग बैठे और इंजन का पीछा करने लगे।

बिना ड्राइवर के दौड़ते इस इंजन की रफ्तार करीब 30 किलोमीटर प्रतिघंटा थी। रेलवे के अफसरों ने फौरन आगे के स्टेशनों को घटना की सूचना देते हुए अलर्ट रहने को कहा। ऐसा इसलिए किया गया ताकि उस ट्रैक पर कोई दूसरी ट्रेन या ट्रैक रिपेयरिंग स्टाफ ना रहे। दूसरी तरफ से आने वाली ट्रेनों को भी रुकने का ऑर्डर दिया गया।

दो लोगों ने बाइक से ट्रैक के किनारे 20 मिनट और 13 किलोमीटर तक इंजन का पीछा किया। इसके बाद एक ड्राइवर किसी तरह इंजन तक पहुंचा और नालवर स्टेशन के करीब को रोकने में कामयाबी हासिल हुई।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …