नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच मतभेद होने के बावजूद शुक्रवार को भाजपा सांसद विजय गोयल सम-विषम फॉमूले का समर्थन करते हुए साइकिल से राजधानी के हनुमान मंदिर पहुंचे और वहां पूजा अर्चना की।
गोयल ने मंदिर में पूजा करने के बाद कहा कि सम-विषम के लिए यह अच्छी शुरूआत है। दूसरी ओर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस फॉर्मूले का पालन करते हुए अपनी कार में परिवहन मंत्री गोपाल राय और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर सचिवालय पहुंचे। ये तीनों उत्तर दिल्ली के सिविल लाइन्स इलाके में रहते हैं।
वहीं दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा अपने दुपहिया वाहन से सचिवालय पहुंचे और ट्वीट कर दिल्ली की जनता का सम-विषम फार्मूले को सफल बनाने के लिए शुक्रिया किया है। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली अपनी इच्छा से इस नियम का पालन कर रही है।
Check Also
नमस्ते… लिखकर यूट्यूबर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से मांगी फिरौती
हल्द्वानी। यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी मिली है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ …