Breaking News
Home / breaking / पाकिस्तान एयरलाइंस ने यात्रियों को बीच रास्ते उतारकर कहा- बस में चले जाओ !

पाकिस्तान एयरलाइंस ने यात्रियों को बीच रास्ते उतारकर कहा- बस में चले जाओ !

लाहौर। आपने रोडवेज बस ड्राइवरों को छोटे कस्बों में आए बिना यात्रियों को बाईपास पर उतार कर जाने की कई शिकायतें सुनी होंगी। मगर अब एयरलाइन भी ऐसी चालाकी करने लगेगी, यह किसी ने सोचा न था।
शनिवार को विमान में सवार यात्रियों को ऐसी ही अजीबो-गरीब स्थिति का सामना करना पड़ा।

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान अपनी मंजिल से पहले ही उतार दिया गया और यात्रियों को आगे की यात्रा बस में करने को कह दिया।

 

हुआ यूं कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पी.आई.ए.) का विमान यू.ए.ई. के आबूधाबी से पाकिस्तान के रहीम यार ख़ान की उड़ान पर था। मगर अचानक वह लाहौर हवाई अड्डे में उतर गया। लाहौर से रहीम यार ख़ान की दूरी 624.5 किलोमीटर है।

  एयरलाइंस कर्मचारियों ने यात्रियों से आगे की यात्रा बस में करने की पेशकश की, लेकिन यात्रियों ने इस को ठुकरा दिया और विमान से उतरने से मना कर दिया।

इसके बाद तो मनमानी की हद ही हो गई। कर्मचारियों ने विमान का एयर कंडीशन बंद कर दिया। इससे बच्चों सहित यात्रियों को घुटन होने लगी। इसके बाद जैसे तैसे यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाया गया।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …