Breaking News
Home / breaking / मथुरा में नामदेव समाज का विवाह सम्मेलन 17 फरवरी को, सभी खापें आमंत्रित

मथुरा में नामदेव समाज का विवाह सम्मेलन 17 फरवरी को, सभी खापें आमंत्रित

नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। गोहिल क्षत्रिय (छीपी) समाज मथुरा की ओर से मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह व तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन फुलेरा दूज 17 फरवरी 2018 को हनुमान वाटिका, मसानी-सरस्वती कुंड रोड पर धूमधाम से आयोजित किया जाएगा।

जिला महामंत्री किशन सिंह राजपूत ने नामदेव न्यूज डॉट कॉम को बताया कि विवाह सम्मेलन के लिए नामदेव समाज की सभी खापों के जोड़े आमंत्रित हैं। वर-वधु प्रति पक्ष 11-11 हजार रुपए पंजीयन शुल्क लिया जाएगा।

समिति की ओर से वधु को उपहार स्वरूप नथ-टीका सोने का, बिछिया तोड़िया अंगूठी चांदी की, सुहाग साड़ी, ब्लाउज, पेटीकोट, रूमाल, सुहाग चूड़ी, श्रृंगारदानी, चप्पल, अटैची, सिलाई मशीन, मिक्सी, कलर टीवी, हाथ घड़ी,पंखा चौकी, प्रेशर कूकर व स्टील के 11 बर्तन भेंट किए जाएंगे।
वर को पेंट, शर्त, बनियान, तौलिया, रूमाल, हाथ घड़ी दी जाएगी। इसके अलावा कन्यादान में मिली वस्तुएं भी दी जाएंगी।

विवाह सम्मेलन से एक दिन पहले 16 फरवरी को गणेश स्थापना, सन्त नामदेव जी की शोभायात्रा व कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसी दिन शाम को समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ेें

बगरू में छीपा समाज का विवाह सम्मेलन 30-31 अक्टूबर को

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …