Breaking News
Home / breaking / घर में भरे थे पटाखे, विस्फोट हुआ और मां-बेटी की मौत

घर में भरे थे पटाखे, विस्फोट हुआ और मां-बेटी की मौत

लखनऊ। अवैध पटाखा फैक्ट्रियों-गोदामों में हादसों का दौर जारी है। अलीगढ़ में शुक्रवार को पटाखों से भरे एक घर में विस्फोट हो गया, जिसमें एक महिला व उसकी बेटी की मौत हो गई।

विस्फोट हरदुआगंज पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले जलाली स्थित एक पटाखा व्यापारी रफीक के घर में हुआ। मृतकों की पहचान अफसरी (35) और उनकी बेटी तैय्यबा (15) के रूप में हुई है।

पुलिस महानिदेशक मुख्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि रफीक के पास पटाखों का व्यापार करने का लाइंसेंस था। लेकिन उसने अपने घर में अवैध रूप से पटाखों का भंडारण किया हुआ था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के साथ वरिष्ठ जिलाधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और राहत कार्यो का जायजा लिया।

विस्फोट इतना जोरदार था कि इसके कारण घर ढह गया। मलबे में से शवों को बाहर निकाल लिया गया है।

हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। इनमें से दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। दीवाली से पहले पिछले कुछ दिनों में यह तीसरी घटना है।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुल्खान सिंह ने जिलों में पटाखों का भंडारण रोकने के लिए पुलिस अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …