नेवादा। पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया में हिन्दू देवता भगवान गणेश को लेकर आपत्तिजनक विज्ञापन दिखाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि जापान में मोबाइल गेम के जरिए माता पार्वती के अपमान का चौंकाने वाला प्रकरण सामने आया है।
जापान के डिलाइट वक्र्स इन्कॉर्पोरेट्स द्वारा विकसित मोबाइल गेम ‘फेट/ग्रैंड आर्डर’ (एफ.जी.ओ.) में देवी पार्वती को एक नौकरानी के तौर पर दिखाया गया है। इसका पता लगते ही हिन्दुओं में रोष भड़क गया है।
हिंदू राजनेता राजन जेद ने नेवादा में एक बयान जारी कर एफजीओ के टोक्यो स्थित मुख्यालय से गेम में से देवी पार्वती का किरदार हटाने का आग्रह किया है। यूनिवर्सल सोसायटी ऑफ हिंदूइज्म के अध्यक्ष राजन जेद ने कहा कि इस मोबाइल गेम सैटअप में खिलाड़ी को एक मास्टर बनाया गया है जिसे अपने आंदोलनों को नियंत्रित करने के लिए नौकरों को आदेश देना होता है। इसमें देवी पार्वती को भी शामिल किया गया है।
इसके अलावा एफजीओ में देवी पार्वती को एक बैले डांसर की तरह दिखाया गया है जो कि हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ है। इस गेम में देवी पार्वती को त्रिशूल पकड़े हुए दिखाया गया है जो उनका सबसे बड़ा हथियार है जबकि वास्तव में त्रिशूल भगवान शिव का सबसे शक्तिशाली हथियार है।
यह भी पढ़ें
भगवान गणेश को लेकर आपत्तिजनक विज्ञापन दिखाने से रोष, लोगों को खिलाए लड्डू
भगवान गणेश को लेकर आपत्तिजनक विज्ञापन दिखाने से रोष, लोगों को खिलाए लड्डू